Narendra Suryavanshi, in-charge of the police station of Gandhwani in Dhar district, created a ruckus outside the Dhara Quarter by his wife, while celebrating the rituals in the government quarters of Gandhwani. His wife had reached Gandhwani from Indore and was seen making a ruckus outside the quarters, due to the huge crowd, the crowd started making videos and the media also reached there.
धार जिले के गंधवानी के थाना प्रभारी नरेंद्र सूर्यवंशी को उनकी पत्नी ने गंधवानी के सरकारी क्वार्टर में रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों धरा क्वार्टर के बाहर जमकर हंगामा किया। उनकी पत्नी इंदौर से गंधवानी पहुंची थी और क्वार्टर के बाहर जमकर हंगामा करती नजर आई, भारी भीड़ के जमा होने से भीड़ ने वीडियो बनाना शुरू कर दिए और मीडिया भी वहां पहुंच गया।